ग्रेटर नोएडा, 25 दिसंबर । नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ड्रग तस्करों खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को 5 दिन के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है । 25 दिसंबर को थाना कासना की पुलिस टीम द्वारा घरबरा रोड पर चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करों से गांजा की बिक्री से प्राप्त 1200 रुपए भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों की पहचान सलमान पुत्र रज्जाक निवासी जिला अलीगढ़ और मोहम्मद तनवीर पुत्र तौषी निवासी जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में की गई है। दोनों तस्कर इस समय कासना की नई मस्जिद के पास रहकर गांजा तस्करी का धंधा कर रहे थे । पुलिस ने तस्करों के पास से गांजा बिक्री से प्राप्त 1200 रुपए और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP 81 CQ 9575) भी बरामद की है। दोनों तस्करों की उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच है । पुलिस इन पकड़े गए ड्रग तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास खोजने के का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 दिसंबर 2022 को भी गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने बीटा 2 थाने की पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को नटों की मड़ैया गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था और उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया था।
इस समय गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों खिलाफ अभियान चला कर ड्रग सप्लाई की चैन को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।