ग्रेटर नोएडा, 27 दिसंबर 2022 । गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना बीटा-2 की पुलिस ने आज सेंट्रो कार चोरी करने वाले गैंग के दस दस हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऐच्छर पेट्रोल पंप के पास से हुई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बीटा-2 अंजनी कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ 27 दिसंबर को ऐच्छर पेट्रोल पंप के पास से सेंट्रोचोर गैंग के दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों की पहचान जगदीश प्रसाद पुत्र रामप्रसाद निवासी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश और बाबूलाल पुत्र लखनलाल निवासी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के रूप में की गई। दोनों अभियुक्त इस समय दिल्ली में रहकर चोरी की सेंट्रो कार के पार्ट्स बेचने का गैंग चला रहे थे। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के गोदाम से सैंट्रो कार के तमाम पुर्जे बरामद किए।
यह गैंग चोरी की सैंट्रो कारों को सस्ते दामों में खरीद कर उनको काट देते थे और उनके कलपुर्जे और पार्ट्स महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे ।
बदमाशों से सैंट्रो कार के तमाम पार्ट्स बरामद :
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली स्थित गोदाम से चोरी की वाहनों के तमाम पार्टस बरामद किए। बरामद किए गए पार्ट्स में सेंट्रो कार की 4 सीटें, रिम सहित 7 टायर, 2 सीएनजी गैस सिलेंडर गैस किट के साथ, एक्सल सहित एक स्टेरिंग, एक डैशबोर्ड आदि तमाम कलपुर्जे प्राप्त किए बरामद किए गए। इन दोनों बदमाशों का पुराना लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, और इनके खिलाफ पहले से ही बीटा-2 थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष बीटा-2 अंजनी कुमार सिंह कर रहे थे और उनकी टीम में एसआई सचिन जावला, एसआई विकास यादव, हेड कांस्टेबल सवलेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल राशिद अली और कांस्टेबल सुमित शामिल थे।