गुमशुदा की तलाश
Greater Noida : दिनांक 12.05.2023 को श्री राधे भारती निवासी प्रधान सहायक आयुक्त गौरखपुर मदनलाल बसारतपुर मऊ0शाहपुर रामप्रीत गौरखपुर ने उपस्थित थाना आकर सूचना अंकित मित्र का मेरा पुत्र ऋषि कुमार उर्फ हर्ष उम्र 20 वर्ष जो दिनांक 17.03.2023 को समय करीब 09.00 बजे दिन में सी- 580 एनआरआई सिटी नियर परी चौक से कहीं चला गया है । जो आज तक घर वापस नही लौटा है। काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसका हुलिया आख, नाक, कान औसत रंग सांवला जिसकी लम्बाई लगभग 05 फिट 6 इंच है। जिसकी काफी तलाश की गयी परन्तु कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 12.05.2023 को मु0अ0सं0 0260/2023 धारा 364 भा०द०वि० पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ०नि० उदयवीर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है अगर कही पता चले तो थाना हाजा को निम्न फोन नं० पर सूचना देने की कृपा करें।
पुलिस थाना बीटा-2-9654003015
प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2-8595902541
जांचकर्ता-9760287741